Sad Shayari in Hindi
दोस्तो अगर आपके मन मे भी कोई ऐसी बात छुपी हुई है जिससे आपको काफ़ी तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है तो आप उसे किसी ना किसी के साथ जरूर Share कर ले। इससे आप अनुभव करेंगे कि आपका दुख वाक़ई में कम हो रहा है। इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Sad Hindi Shayari लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख को दुसरों तक पहुँचा सकते हैं। ये सभी Sad Shayari In Hindi को हम ख़ासतौर पर आपके लिए ही चुनकर लाये हैं। जिससे कि आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सके। और शायद जिनकी वज़ह से आप गमों से घिरे हुए हैं उन्हें भी आपके दुख का एहसास हो और वो आपके गम को कम करने का प्रयास करें। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सैड शायरी इन हिन्दी लेकर आये है, जिससे कि आप अपने दुखों को भी लोगो को समझा सकें।
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है, क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।
कितना बुरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब जिंदगी हो और पैर ना हो, जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
जब जिंदगी हो और पैर ना हो, जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये, दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह, वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए, सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह।
अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लो..
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।
0 comments: