Wednesday, 13 March 2019

लव शायरी हिन्दी में | Love Shayari in Hindi

लव शायरी हिन्दी में | Love Shayari in Hindi

Love Shayari In Hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी दिल छूने वाली लव शायरी हिन्दी में लेकर लिए आये है |



पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है,
मोहब्बत के लिए, 
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।




दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, 
बातें करने का अंदाज हुआ करता है, 
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, 
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!



हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, 
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!



कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,





0 comments: